IPL 2021: आईपीएल सीजन का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं इंग्लिश कप्तान जो रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की इच्छा जताई है।
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि वो भारत की मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं। हालांकि इंग्लिश बल्लेबाज ने आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं किया था।
रूट ने कहा, “अपने करियर के किसी ना किसी मोड़ पर मैं एक आईपीएल सीजन का हिस्सा बनने के लिए बेताब हूं। उम्मीद है कि एक से ज्यादा सीजन खेल सकूंगा। ये ऐसी चीज है जिसे मैं अनुभव करना चाहूंगा और इसका हिस्सा बनना चाहूंगा।”
रूट ने आईपीएल जैसे लीग का हिस्सा बनने की बात करने के साथ ये भी बताया कि आखिर उन्होंने 14वें सीजन की नीलामी में अपना नाम क्यों नहीं दिया।
उन्होंने कहा, “इस साल होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए, मुझे लगा कि ये साल आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने का सही समय नहीं है। मुझे नहीं लगा कि मैं अपनी सारी ऊर्जा इसे दे पाता जो कि जरूरी है और मुझे नहीं लगता कि इससे मुझे सेट होने में मदद मिलती। ये बहुत मुश्किल फैसला था। उम्मीद करता हूं कि अगले साल आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा या कम से कम नीलामी का हिस्सा बन सकूंगा।”
बीसीसीआई के मुताबिक आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। इस नीलामी में 292 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे- जिसमें 164 भारतीय, 125 विदेशी और 3 एसोसिएट देश के खिलाड़ी शामिल हैं।