IPL 2021: Mumbai Indians के कोच माहेला जयवर्धने ने बताया Hardik Pandya कब करेंगे बॉलिंग

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने बताया- आईपीएल में हार्दिक पांड्या कब करेंगे बॉलिंग.

By Arun Kumar Last Published on - April 19, 2021 10:59 PM IST

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेल रहे हैं. लेकिन एक बार फिर हार्दिक बॉलिंग से दूर दिख रहे हैं, जबकि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीमित ओवरों की सीरीज में वह बॉलिंग करते दिखाई दिए थे. लेकिन आईपीएल की शुरुआत से ही वह फिर इससे दूर हो गए हैं. हालांकि टीम के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने सोमवार को बताया कि वह इस टूर्नामेंट में इस बार कब बॉलिंग करते दिखाई देंगे.

हार्दिक ने आईपीएल के पहले तीन मैचों में मुंबई के लिए गेंदबाजी नहीं की है. जयवर्धने ने कहा, ‘हम हार्दिक को आईपीएल के इस सीजन में बॉलिंग करते देखने के लिए उत्सुक हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कुछ ओवर गेंदबाजी की है. उनके कंधे की निगरानी रखी जा रही है और हम चाहते हैं कि वह इस स्थिति में आ जाएं, जहां वह गेंदबाजी कर सकें.’

Powered By 

उन्होंने कहा, ‘हम टूर्नामेंट के कुछ दिनों में पांड्या (हार्दिक) को बॉलिंग करते देख सकते हैं. हम उनका गेंदबाजी में भी इस्तेमाल करना चाहते हैं.’ हार्दिक को कंधे में चोट लगी थी और उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में गेंदबाजी नहीं की थी. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया गए, जहां उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी में योगदान दिया. बॉलिंग छोड़ने के चलते इस युवा खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था.

तब कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया था कि हार्दिक को भारतीय टेस्ट टीम में खेलने के लिए बॉलिंग करनी ही होगी. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर बॉलिंग शुरू की थी. हार्दिक ने हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज में गेंदबाजी की और इंग्लिश टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में 9 ओवर डाले थे.