IPL 2021: 14वें सीजन की नीलामी की सूची से बाहर हुए श्रीसंत; अर्जुन तेंदुलकर के साथ लाबुशाने-पुजारा का नाम शामिल
14वें आईपीएल सीजन की नीलामी के लिए फाइनल की गई सूची में 292 खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए।
मैच फिक्सिंग मामले में लगे आठ साल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के जरिए पेशेवर क्रिकेट में वापसी का सपना देख रहे केरल के तेज गेंदबाज शातांकुमारन श्रीसंत (S Sreesanth) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा जब बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल सीजन की नीलामी के लिए फाइनल की गई खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया।
श्रीसंत ने 14वें आईपीएल सीजन की नीलामी के लिए 75 लाख के बेस प्राइस के साथ अपना नाम रजिस्टर करवाया था। गौरतलब है कि इससे पहले श्रीसंत केरल टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे।
बीसीसीआई ने गुरुवार को जब आगामी सीजन की नीलामी के लिए चुनी गई खिलाड़ियों की सूची जारी की तो उसमें श्रीसंत का नाम शामिल नहीं था। हालांकि पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया है।
14वें आईपीएल सीजन की नीलामी के लिए कुल 1,114 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था। लेकिन आठों फ्रेंचाइजियों से चर्चा के बाद फाइनल की गई सूची में 292 खिलाड़ियों के ही नाम शामिल किए गए। जिसमें 164 भारतीय, 125 विदेशी और 3 एसोसिएट देश के खिलाड़ी शामिल हैं।