IPL 2021, KKR vs DC: KKR की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 127/9 पर थमी दिल्ली कैपिटल्स की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 127 का स्कोर खड़ा किया।

By India.com Staff Last Published on - September 28, 2021 5:30 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स  (KKR) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के सामने कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) की संघर्षपूर्ण पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मैच में 9 विकेट पर 127 रन का स्कोर बनाया।

Powered By 

दिल्ली के लिए कप्तान पंत ने 36 गेंदो पर तीन चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भी 34 गेंदो पर 39 रन जड़े। गौरतलब है कि आज के मुकाबले में दिल्ली के एक भी बल्लेबाज ने छक्का नहीं लगाया। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), सुनील नरेन (Sunil Narine) और लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने 2-2 विकेट लिए। जबकि टिम साउदी (Tim Southee) को एक सफलता मिली।

टॉस जीतकर कोलकाता टीम ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसका केकेआर के गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया। दिल्ली टीम की नई सलामी जोड़े- शिखर धवन और स्टीव स्मिथ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े लेकिन पांचवें ही ओवर में धवन (24) को कैच आउट करा लॉकी फर्ग्यूसन ने दिल्ली को पहला झटका दिया।

धवन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर मात्र एक रन बनाकर दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हुए। 40 रन पर दो विकेट खोने के बाद स्मिथ और कप्तान रिषभ पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कोलकाता ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया।

13वें ओवर में स्मिथ (39) भी फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड हुए। अगले ही ओवर में शिमरोन हेटमायर (4) ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के शिकार बने।

15वें ओवर में ललित यादव भी नरेन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जिसके बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी शून्य पर ही अय्यर के ओवर में कैच आउट हुए।

डेथ ओवर में कप्तान रिषभ पंत ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाकर पारी की रफ्तार बढ़ाई। पंत ने 36 गेंदो पर 39 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली ने 9 विकेट के नुकसान पर 127 का स्कोर खड़ा किया।