IPL 2021, KKR vs DC: नितीश राणा की नाबाद पारी की बदौलत कोलकाता ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया

नितीश राणा की 36 रनों की पारी की मदद से केकेआर ने दिल्ली के लिए 128 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर 3 विकेट से मैच जीता।

By India.com Staff Last Published on - September 28, 2021 7:16 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाजों के शानदार प्रयास के बावजूद नितीश राणा (Nitish Rana) की नाबाद पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 41वें मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की।

Powered By 

राणा ने 27 गेंदो पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से केकेआर ने दिल्ली के लिए 128 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर मैच जीता।

कोलकाता के लिए राणा के अलावा शुबमन गिल (Shubman Gill) ने 30 (33) और सुनील नरेन (Sunil Narine) 21(10) रनों की पारियां खेली। दिल्ली के लिए आवेश खान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

दिल्ली के दिए 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम को आज उनके सलामी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर मात्र 14 रन बनाकर पांचवें ओवर में ललित यादव की गेंद पर बोल्ड हुए। अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए राहुल त्रिपाठी (9) भी आवेश खान के ओवर में कैच आउट होकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।

43 रन पर दो विकेट गिरने के शुबमन गिल ने शानदार शॉट्स लगाकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 11वें ओवर में कगीसो रबाडा ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर कैच आउट कराया। गिल ने 33 गेंदो पर एक चौके औक दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। गिल के आउट होने के तुरंत बाद कप्तान इयोन मोर्गन भी बिना खाता खोले 12वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कैच आउट हुए।

67 रन पर चार विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक और नितीश राणा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 20 गेंदो पर 20 रन की साझेदारी बनाई। लेकिन 15वें ओवर में कार्तिक को बोल्ड पर आवेश खान ने इस साझेदारी को तोड़ा। कार्तिक 14 गेंदो पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

15 ओवर के बाद कोलकाता को जीत के लिए 30 गेंदो पर 30 रन चाहिए थे। ऐसे में सुनील नरेन ने 16वें ओवर में कगीसो रबाडा के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगाए। ओवर में कुल 21 रन गए जिसके बाद कोलकाता जीत से मात्र 9 रन दूर थी। 17वें ओवर में नरेन नॉर्खिया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हुए।

17 ओवर के बाद कोलकाता को जीत के लिए मात्र 6 रनों की जरूरत थी। ओवर की आखिरी गेंद पर टिम साउदी आवेश खान के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हुए। 18वें ओवर में चौका लगाकर नितीश राणा ने कोलकाता को दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट से जीत दिलाई।