IPL 2021 KKR vs MI Live Updates and Score in Hindi: लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगा कोलकाता, 7 बजे होगा टॉस

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians, Live IPL Score, Live Updates, Ball by Ball Commentary, KKR vs MI, MI vs KKR

By India.com Staff Last Published on - April 13, 2021 5:37 PM IST

IPL 2021 KKR vs MI Live Updates and Score in Hindi: आज आईपीएल 2021 में रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस का मुकाबला इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है. मुंबई की टीम पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से शिकस्‍त झेलने के बाद आज अपने दूसरे मुकाबले में उतरेगी. वहीं, कोलकाता ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्‍त दी थी. ऐसे में मोर्गन की टीम का इरादा लगातार दूसरी जीत दर्ज करने का है.

Powered By 

Live Updates and Score in Hindi Ball, IPL 2021 KKR vs MI,  by Ball Commentary of Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indian Match at Venue: MA Chidambaram Stadium, Chennai from 7:30 PM

दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ कुल 27 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें से 21 मैचों में उन्‍हें जीत मिली है. केवल छह ही मुकाबले कोलकाता की टीम जीत पाई है. ऐसे में आज देखना होगा कि कोलकाता अपना रिकॉर्ड सुधार पाती है या नहीं ?