IPL 2021: कोविड टेस्ट निगेटिव आने के बाद KKR के साथ अभ्यास शुरू करेंगे नितीश राणा

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मैच 11 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाना है।

By India.com Staff Last Published on - April 1, 2021 8:04 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश राणा को कोविड टेस्ट में निगेटिव आने के बाद स्क्वाड के साथ अभ्यास की इजाजत मिल गई है।

Powered By 

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन शुरू होने से पहले 21 मार्च को केकेआर टीम के खिलाड़ी राणा का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था, जो टेस्ट 19 मार्च को कराया गया था।

कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद राणा क्वारेंटीन में रह रहे थे। इस दौरान 22 मार्च को उनका दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई, जो कि निगेटिव है।

केकेआर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक राणा अब टीम के साथ अभ्यास कर सकते हैं। कोलकाता टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने 27 मार्च से चेन्नई में नेट्स में अभ्यास शुरू कर दिया था। टीम का पहला मैच 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।