IPL 2021, MI vs PBKS: पांड्या-पोलार्ड की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई ने पंजाब को दी मात

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की।

By India.com Staff Last Published on - September 28, 2021 11:23 PM IST

सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) की शानदार पारी के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के धमाके के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 42वें मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की।

Powered By 

मुंबई के लिए तिवारी ने 136 रन का पीछा करते हुए 37 गेंदो पर 45 रन की पारी खेली। वहीं हार्दिक ने 30 गेंदो पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए और पोलार्ड ने 7 गेंदो पर 15 रन जड़े। पंजाब के लिए रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद शमी और नाथन एलिस को एक-एक सफलता मिली।

पंजाब किंग्स के दिए 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके।

मुंबई ने पारी के चौथे ओवर में ही अपना पहला और बड़ा विकेट खो दिए। युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान रोहित (8) को चलता किया। ओवर की अगली ही गेंद पर बिश्नोई ने सूर्यकुमार यादव को शून्य पर बोल्ड किया।

16 रन पर दो विकेट खोने के बाद क्विंटन डी कॉक और सौरभ तिवारी ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन की मजबूत साझेदारी बनाई। हालांकि सीनियर पेसर मोहम्मद शमी ने दसवें ओवर में डी कॉक को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। डी कॉक ने 29 गेंदो पर दो चौकों पर 27 रनों की पारी खेली।

डी कॉक के आउट होने के बावजूद सौरभ ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। तिवारी ने 37 गेंदो पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि 16वें ओवर नाथन एलिस की गेंद पर कैच आउट होकर तिवारी अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।

दोनों सेट बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड ने पारी को अपने हाथों में लिया। मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 45 रनों की शानदार साझेदारी बनाई। जिसकी बदौलत मुंबई ने 136 रन का लक्ष्य 19 ओवर में हासिल कर 6 विकेट से जीत हासिल की।