IPL 2021: पंजाब को हराकर 3 पायदान ऊपर चढ़ा केकेआर, टॉप 4 में कोई बदलाव नहीं
कोलकता नाइट राइडर्स ने सोमवार को पंजाब किंग्स को हराने के बाद अंकतालिका में तीन स्थान की उछाल लगाई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में तीन स्थान की उछाल भरी है. पंजाब की टीम यह मैच हारकर सबसे निचले स्थान 8वें पायदान पर खिसक गई. हालांकि इस मैच का अंकतालिका में टॉप 4 में मौजूद टीमों पर कोई असर नहीं हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर बरकरार है, दूसरे पर दिल्ली, तीन पर बैंगलोर तो नंबर 4 पर मुंबई इंडियंस की टीम अभी बरकरार हैं.
हालांकि प्लेऑफ की दौड़ में आगे बने रहने के लिए अभी सभी टीमों को लंबा रास्ता तय करना है. भले ही कुछ टीमें लगातार हार के दबाव हों लेकिन उनके पास वापसी का अभी पूरा-पूरा मौका है. दो टीमों को छोड़कर बाकी टीमों ने लीग स्टेज में अभी अपने पांच-पांच मैच ही खेले हैं, जबकि पंजाब और कोलकाता ने 6 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में अबी लीग स्टेज में सभी टीमों के करीब-करीब 9 लीग मैच बाकी है.

ऑरेंज कैप
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन अभी भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम हैं. सोमवार को पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के पास उनसे आगे निकलने का मौका था लेकिन वह सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. धवन से वह अभी भी 19 रन ही पीछे हैं. आज दिल्ली की टीम जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज के पास एक बार फिर इस लीड को आगे बढ़ाने का मौका होगा.
पर्पल कैप
पर्पल कैप की रेस में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनकैप्ड खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) अपना कब्जा जमाए हुए हैं. उन्होंने अभी तक खेले 5 मैचों में 15 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जबकि उनसे पीछे जो गेंदबाज हैं वह दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं. हालांकि वह अभी हर्षल से 4 विकेट पीछे हैं. आज इन दोनों खिलाड़ियों की ही टीमें आमने-सामने होंगी. ऐसे में दोनों ही विकेट्स निकालकर अपने कुल विकेट के इस खजाने को और बढ़ाना चाहेंगे.