IPL 2021: RCB को हरा अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स; ऑरैंज कैप पर केएल राहुल का कब्जा

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 26वें मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रन से हराया।

By India.com Staff Last Published on - May 1, 2021 8:58 AM IST

IPL 2021 Points Table, Orange Cap and Purple Cap Latest Table:

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 26वें लीग मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को 34 रन से हारकर पंजाब किंग्स अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।

Powered By 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच से पहले केएल राहुल की टीम अंकतालिका में छठें स्थान पर थी। आरसीबी पर मिली इस जीत के कमाए दो अंकों के साथ पंजाब कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़ एक पायदान आगे बढ़ गई है। हालांकि बैंगलोर टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

क्रम टीम मैच जीते हुए मैच हारे हुए मैच बेनतीजा नेट रन रेट अंक
1 CSK 6 5 1 0 +1.475 10
2 DC 7 5 2 0 +0.466 10
3 RCB 6 5 1 0 +0.089 10
4 MI 6 3 3 0 +0.071 6
5 PBKS 7 3 4 0 -0.264 6
6 KKR 7 2 5 0 -0.494 4
7 RR 6 2 4 0 -0.690 4
8 SRH 6 1 5 0 -0.264 2

ऑरेंज कैप:

आरसीबी के खिलाफ मैच में 57 गेंदो पर 91 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ पंजाब के कप्तान राहुल ऑरेंज कैप से दावेदारों की सूची में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन को पछाड़ पहले स्थान पर आ गए हैं। राहुल ने सात मैचों में कुल 331 रन बनाए हैं, जिनमें चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

पर्पल कैप:

पर्पल कैप के दावेदारों में आरसीबी के हर्षल पटेल 7 मैचों में 17 विकेट लेकर पहले नंबर पर बने हुए हैं।