IPL 2021 Points Table Orange Cap Purple Cap: कोलकाता को हराकर राजस्‍थान के दामन से हटा 8वें नंबर की टीम होने का कलंक, इस स्‍थान पर बनाई जगह

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स पर शनिवार रात को छह विकेट से जीत दर्ज की.

By India.com Staff Last Published on - April 25, 2021 10:31 AM IST

IPL 2021 Points Table Orange Cap Purple Cap List: आईपीएल के 18वें मुकाबले में (Indian Premier League 2021) शनिवार रात को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders) पर छह विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही प्‍वाइंट्स टेबल (Points Table) और ऑरेंज व पर्पल कैप (Orange Cap Purple Cap) की लिस्‍ट में बदलाव हुआ है. पांच मैचों के बाद दूसरी जीत दर्ज कर राजस्‍थान की टीम अब छठे स्‍थान पर आ गई है. वहीं, लगातार चार मुकाबले हारने का कोलकाता (RRvsKKR) की टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा है. कोलकाता आठवें व आखिरी स्‍थान पर है.

Powered By 

इस मैच से टॉप-4 टीमों के समीकरण में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी चार मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB )इस वक्‍त आठ प्‍वाइंट्स के साथ पहले स्‍थान पर मौजूद है. वहीं, चार में से तीन जीत के साथ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) दूसरे स्‍थान पर है. नेट रनरेट के आधार पर चेन्‍नई के बराबर अंक प्राप्‍त करने के बावजूद दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) तीसरे स्‍थान पर था. पांच मैचों में दो जीत दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) चौथे स्‍थान पर है.

लेटेस्‍ट प्‍वाइंट्स टेबल  (Latest Points Table)

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेट रनरेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 4 0 0 0 8 +1.009
चेन्नई सुपर किंग्स 4 3 1 0 0 6 +1.142
दिल्ली कैपिटल्स 4 3 1 0 0 6 +0.426
मुंबई इंडियंस 4 2 2 0 0 4 +0.187
पंजाब किंग्स 5 2 3 0 0 4 -0.428
राजस्थान रॉयल्स 5 2 3 0 0 4 -0.681
सनराइजर्स हैदराबाद 4 1 3 0 0 2 -0.228
कोलकाता नाइट राइडर्स 5 1 4 0 0 2 -0.675

 

ऑरेंज कैप लिस्‍ट (Orange Cap List)

खिलाड़ी पारियां रन
शिखर धवन 4 231
केएल राहुल 5 221
रोहित शर्मा 5 201
संजू सैमसन 5 187

 

पर्पल कैप (Purple Cap List)

 

खिलाड़ी मैच विकेट
हर्षल पटेल 4 12
राहुल चाहर 5 9
क्रिस मॉरिस 5 9
दीपक चाहर 4 8
आवेश खान 4 8