IPL 2021, PBKS vs CSK, Dream XI prediction: पंजाब-चेन्नई मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

IPL 2021: PBKS vs CSK: Dream11 Team Prediction, Tips, Probable Playing 11 Details.

By India.com Staff Last Published on - April 15, 2021 4:26 PM IST

IPL 2021 PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021) के 14वें सीजन के आठवें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगा। अपने पहले मैच में हार के बाद चेन्नई के खिलाड़ी इस मैच में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा देंगे। वहीं पंजाब पहले मैच में मिली रोमांचक जीत के मूमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी।

Powered By 

पहले मैच में हार के बाद चेन्नई टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की पूरी संभावना है। धोनी की चेन्नई टीम को पिछले मैच में अतिरिक्त तेज गेंदबाज की कमी खली थी जिसके दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिड़ी पूरी कर सकते हैं जो कि अब खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

दूसरी ओर पंजाब टीम पिछले मैच के सकात्मक पहलुओं को लेकर आगे बढ़ना चाहेगी। राजस्थान के खिलाफ मैच में पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। क्रिस गेल और दीपक हुड्डा ने भी अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था।

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, लुंगी नगिडी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ, अर्शदीप सिंह।

Punjab Kings vs Chennai Super Kings, Dream XI Prediction tips

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, सुरेश रैना (उप कप्तान), मोइन अली, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, झाय रिचर्डसन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।