Eliminator से पहले बोले शाकिब अल हसन- निडर क्रिकेट खेलकर यहां तक पहुंची है KKR

आईपीएल 2021 का एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता और बैंगलोर टीमों के बीच शारजाह में खेला जा रहा है।

By India.com Staff Last Published on - October 11, 2021 7:02 PM IST

भारत में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के पहले चरण में लगातार संघर्ष कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने यूएई में आयोजित हुए टूर्नामेंट के दूसरे चरण में धमाकेदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। अब कोलकाता को क्वालिफायर में जगह बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स से मुकाबला करना होगा, जिसके लिए केकेआर है तैयार।

Powered By 

सोमवार को विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ एलिमिनेटर मैच से पहले कोलकाता के विदेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन(Shakib al Hasan)  ने कहा कि उनकी टीम ने यहां तक पहुंचने के लिए निडर क्रिकेट खेला है और आज भी वो कुछ ऐसा ही करेंगे।

हसन ने शारजाह में होने वाले मैच से पहले कहा, “टीम में मौजूद सभी लोग काफी रिलेक्स हैं। केकेआर के लिए दूसरा चरण जबरदस्त रहा है। हमने यहां पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आज एलिमिनेटर का इंतजार कर रहे हैं। हमने काफी निडर क्रिकेट खेला है और इसकी हम प्रशंसा करते हैं, यही हम इस दूसरे चरण में हासिल करना चाहते थे और हम इससे खुश हैं।”

बांग्लादेशी क्रिकेटर ने कहा, “दूसरे चरण की शुरुआत से हर मैच काफी हद तक नॉकआउट की तरह रहा है। आज एक और दिन है, और हम हर कोई चुनौती के लिए तैयार है।”

शारजाह की पिच को लेकर उन्होंने कहा, “बाकी दो वेन्यू की तुलना में विकेट थोड़ा धीमा लगता है। गेंदबाजों को थोड़ी और मदद मिलेगी, लेकिन हम विकेट की भविष्यवाणी नहीं करना चाहते हैं। मैं ब्रेक के दौरान काफी क्रिकेट खेल रहा था, इसलिए मेरे लिए एडजस्ट करना ज्यादा मुश्किल नहीं था।”