IPL 2021, RR vs SRH: कब और कहां देखें राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IPL 2021 Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad, 51st Match on 5 October: Check Full Squads Schedule, Venue, Live Streaming, Time, Points Table.
IPL 2021, RR vs SRH LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग के 51वें मैच में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला टॉप-4 में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स से होगा। हैदराबाद टीम 14वें सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाले पहली टीम बनी है लेकिन राजस्थान के सामने उम्मीद अब भी बाकी है। हालांकि इसके लिए उन्हें अपने सभी मैच जीतने होंगे यानि कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला संजू सैमसन की टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा।
कहां खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद और के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 51वां मैच?
आईपीएल 2021 का 51वां मैच सराजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 51वां मैच?
आईपीएल 2021 का 51वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवाल, 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 51वां मैच?
आईपीएल 2021 का 51वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।
कहां देखें राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल 2021 के 51वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
फैंस राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल 2021 के 51वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार इंडिया नेटवर्क चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं आईपीएल 2021 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
IPL 2021, RR vs SRH Squads
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, मनन वोहरा, डेविड मिलर, अनुज रावत, क्रिस मॉरिस, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, शिवम दुबे, आकाश सिंह, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, केसी करियप्पा , कुलदीप यादव, मयंक मारकंडे, मुस्तफिजुर रहमान, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, केदार जाधव, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, बासिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार , जगदीश सुचित, खलील अहमद, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, जेसन रॉय।