चुनौतीपूर्ण सीजन के दौरा टीम सही स्कोर की पहचान नहीं कर पाई: SRH कप्तान विलियमसन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि ये आईपीएल उनकी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा है कि टीम पूरे सीजन में सही स्कोर की पहचान नहीं कर पाई। विलियमसन का मानना है कि ये आईपीएल उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा
हैदराबाद ने 12 मुकाबलों में सिर्फ दो जीत हासिल की है और उसने चार अंक लिए हैं। हैदराबाद की टीम में विलियमसन के अलावा डेविड वार्नर (David Warner) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के मौजूद रहने के बावजूद उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
विलियमसन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, “हम पूरे सीजन में सही स्कोर की पहचान नहीं कर सके। हमें ड्रॉइंग बोर्ड में वापस जाकर चीजों का दोबारा आकलन करने की जरूरत है। हमें ज्यादा साझेदारी बनानी होगी। पिचों में काफी भिन्नता है और हमने देखा है कि वो टीम सफल रही जिन्होंने इन पिचों से अच्छी तरह से सामंजस्य बिठाया। हमारे लिए ये महत्वपूर्ण है कि इस पर हायतौबा ना मचायें। हमारे लिए ये निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण सीजन रहा।’’
हैदराबाद के गेंदबाज उस्मान मलिक जो टी नटराजन के कोरोना रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए थे, उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में तेजी से गेंदबाजी की और उनकी एक गेंद की स्पीड 151.03 प्रति घंटे रही। यह किसी भी भारतीय की इस सीजन में सर्वाधिक तेजी से फेंकी जाने वाली गेंद थी।
विलियमसन ने कहा, “मलिक नेट्स पर तेजी से गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें मौका देना अच्छा रहा। हम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, इसलिए हम कुछ अन्य लड़कों को भी मैदान पर उतरने का मौका देंगे।”
उन्होंने कहा कि जब प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता तो बहुत चीजों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है जिससे परेशानियां ही बढ़ती हैं। विलियमसन ने कहा, ‘‘मेरा निजी तौर पर मानना है कि टूर्नामेंट के दूसरे चरण में कप्तान के तौर पर मैंने ये प्रयास किया कि खिलाड़ियों का ध्यान ना बंटे। कई चीजें होती हैं जिनसे खिलाड़ियों का ध्यान बंट सकता है।’’
उन्होंने निराशा जताई कि उनकी टीम पावरप्ले के छह ओवरों में अधिक से अधिक रन जुटाने में असफल रही। विलियमसन ने कहा, ‘‘हमारे पास 140-150 रन तक पहुंचने का मौका था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था। ’’