IPL 2021, SRH vs RR: संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी; राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 164/5 रन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए।

By India.com Staff Last Published on - September 27, 2021 9:17 PM IST

कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की अर्धशतकीय पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 164/5 का स्कोर खड़ा किया। सैमसन ने 57 गेंदो पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली।

Powered By 

सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल (36) और महिपाल लोमरोर (29*) ने भी अहम योगदान दिया। सनराइजर्स की ओर से सिद्धार्थ कॉल ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को पारी के दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा जब प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे इविन लुईस (6) तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ कैच आउट हुए।

11 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की मजबूत साझेदारी बनाई।

नौवें ओवर में जायसवाल को बोल्ड कर संदीप शर्मा ने इस अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा। जायसवाल 23 गेंदो पर 36 रन बनाकर आउट हुए। जिसके तुरंत बाद लियाम लिविंगस्टोन (4) भी राशिद खान की गेंद पर कैच आउट होकर सस्ते में पवेलियन लौटे।

77 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान सैमसन ने पारी संभाली। आईपीएल 2021 में 400 रन पूरे करते हुए सैमसन ने 41 गेंदो पर अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक के साथ सैमसन ने आईपीएल इतिहास में 3,000 रन भी पूरे किए।

महिपाल लोमरोर के साथ मिलकर सैमसन ने चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी बनाई। जिसकी बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए।