×

IPL 2022: आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारी देखने के बाद सैम बिलिंग्स ने कहा, 'वो स्टार है'

इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान आंद्रे रसेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 31 गेंदों में नाबाद 70 रनों की मैचविनिंग पारी खेली थी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 02, 2022, 04:16 PM (IST)
Edited: Apr 02, 2022, 04:16 PM (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) की सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी से हैरान हैं. जिसकी मदद से शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में दो बार के आईपीएल चैंपियन ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया था.

इंग्लैंड के 30 साल क्रिकेटर ने रसेल को ‘द स्टार’ के नाम से संबोधित किया, जो अपनी बल्लेबाजी से किसी भी टीम को तबाह कर सकते हैं.

बिलिंग्स ने कहा, “मेरे लिए वहां मैच को बनाए रखने और उनका (रसेल) समर्थन करना था. वह स्टार है और मैं उन्हें अपना खेल खेलते देखना चाहता था. वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, जिससे मैं हैरान हो गया. वो किसी भी मैच में किसी भी टीम को अपनी बल्लेबाजी से परेशान कर सकते हैं.”

पंजाब किंग्स को आउट करने के बाद 138 रनों का पीछा करते हुए पंजाब के गेंदबाजों ने केकेआर दबाव बनाया था, आठवें ओवर में उन्हें 51/4 पर कर दिया.

लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) के सही लेंथ पर हिट करने से केकेआर 23 गेंदों पर केवल 10 रन ही बना सका, जबकि दो विकेट नीतीश राणा (Nitish Rana) और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप में खो दिए.

इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 10वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार की गेंद पर दो छक्के लगाए, जिसमें 17 रन बने.

TRENDING NOW

रसेल ने इसके बाद अपने जमैका के ओडियन स्मिथ (Odean Smith) को धुलाई के लिए चुना, बिलिंग्स के सामने तीन छक्कों और एक चौके मारे. 15वें ओवर में रसेल ने तीन और छक्के लगाकर लक्ष्य का पीछा किया.