IPL 2022: दीपक चाहर की फिटनेस पर CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अपने शुरुआती दो मैच लगातार हारे हैं

By India.com Staff Last Published on - April 1, 2022 3:26 PM IST

चार बार की चैंपियंन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में टीम ने अपने पहले दोनों लीग मैच हारे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ओपनिंग मैच हारने के बाद सीएसके गुरुवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के खिलाफ मैच भी 6 विकेट हार गई.

Powered By 

लखनऊ के खिलाफ मैच में हार के बाद सीएसके के गेंदबाजी प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर के ना होने से सीएससे का अटैक काफी साधारण नजर आ रहा है. हालांकि कोच स्टीफेन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने चाहर की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट दी है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच फ्लेमिंग ने ना केवल चाहर बल्कि क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) और एडम मिल्ने (Adam Milne) की फिटनेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया. पूर्व कीवी दिग्गज का कहना है कि ये तीनों तेज गेंदबाज जल्द ही टीम में वापसी करेंगे.

मैच के बाद फ्लेमिंग ने कहा, “एडम मिल्ने का कुछ इलाज हुआ है, उम्मीद है कि वो (मैच फिटनेस हासिल करने से) बहुत दूर नहीं है. क्रिस जॉर्डन भी, उम्मीद है कि बहुत दूर नहीं है, और निश्चित रूप से दीपक चाहर. इसलिए हम अपनी तेज गेंदबाजी के साथ थोड़े कमतक हैं, लेकिन किसी ना किसी स्तर पर, सभी टीमें पाएंगी कि वो किसी पक्ष में कमजोर हैं.”

इससे पहले दीपक चाहर ने खुद इंस्टाग्राम पर एक अपडेट शेयर किया है, जिसमें वो नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “अपडेट ऑन डिमांड”.