IPL 2022: लगातार 5 गेंदों पर Dewald Brevis ने जड़ी बाउंड्री, खुद मैदान पर आ गया 'भगवान'

IPL 2022: देवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल मेगा नीलामी में 20 लाख रुपये के आधार मूल्य से बोली शुरू होने के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा था.

By Cricket Country Staff Last Published on - April 14, 2022 4:58 PM IST

IPL 2022: एक युवा क्रिकेटर के लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ब्रेक के दौरान मैदान पर उनकी धुआंधार पारी की सराहना करें. मुंबई भारत के दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज देवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने बुधवार की रात पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर पर एक ओवर में 4, 6, 6, 6, 6 रन बनाकर एक असाधारण पारी खेली.

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी पर ताबड़तोड़ हमले के तुरंत बाद, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, टीम के मेंटर महेला जयवर्धने, मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच रॉबिन सिंह, टीम के सहायक कोच और कप्तान रोहित शर्मा ने रणनीतिक टाइम-आउट के दौरान मैदान पर आकर ब्रेविस से बात करते हुए उनकी तारीफ की.

Powered By 

ब्रेविस 49 और तिलक वर्मा के साथ उनकी साझेदारी ने पंजाब किंग्स द्वारा निर्धारित 199 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को 32/2 से आगे बढ़ाया. हालांकि मुंबई इंडियंस अंतत: 12 रनों से हार गई, लेकिन ब्रेविस की क्लीन हिटिंग और चार सितारों की सराहना लंबे समय तक रहेगी.

देवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल मेगा नीलामी में 20 लाख रुपये के आधार मूल्य से बोली शुरू होने के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि उन्होंने पहले चार मैचों में ज्यादा प्रभाव नहीं डाला, लेकिन ब्रेविस ने बुधवार को चाहर की गेंदों पर धुआंधार पारी खेल इसकी भरपाई की.