IPL 2022 Mega Auction: हार्दिक को ऑक्‍शन में नहीं मिल पाएगी मोटी रकम, सहवाग बोले-MI इन क्रिकेटर्स को करे रिटेन

IPL 2022 Mega Auction: हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2021 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की.

By India.com Staff Last Published on - October 10, 2021 4:57 PM IST

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल के अगले सीजन में आठ की जगह 10 टीमें हिस्‍सा लेंगी. ऐसे में मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी के पास रिटेनशन पॉलिसी भी है. मुंबई इंडियन के खराब प्रदर्शन के बावजूद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने मुंबई की स्थिति को बेहतर बताया. उनका मानना है कि आगामी आईपीएल के ऑक्‍शन से पूर्व इस फ्रेंचाइजी को रोहित शर्मा, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहिए.

Powered By 

अगले साल के आईपीएल से पहले ऑक्‍शन के नियमों के बारे में आईसीसी ने अभी कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं किया है. वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि मुंबई इंडियंस को अब हार्दिक पांड्या का साथ छोड़ देना चाहिए. उन्‍हें ऑक्‍शन के लिए छोड़ा जा सकता है लेकिन रोहित, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह को बरकरार रखा जाना चाहिए.

सहवाग ने आंकलन करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या ने इस सीजन गेंदबाजी करने से दूरी बनाए रखी है. चोट के चलते वो आगे कितनी गेंदबाजी करेंगे यह भी सपष्‍ट नहीं है. ऐसे में उनकी वैल्‍यू ऑक्‍शन के कम हो जाएगी.

मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच के बाद सहवाग ने कहा, मुझे लगता है कि मुंबई को ईशान किशन, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहिए. ईशान लंबी दौड़ के लिए टीम के लिए खेल सकते हैं क्योंकि उनके पास उम्र है. अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो मुझे नहीं करता लगता है कि वह नीलामी में बड़ी रकम हासिल करने में सक्षम होगें क्योंकि उसकी चोट की चिंताओं के कारण हर टीम दो बार सोचेगा.

सहवाग ने कहा, हार्दिक गेंदबाजी करेगा या नहीं? अगर वह खुद को फिट घोषित कर सकता है और गेंदबाजी शुरू कर सकता है तो टीमें उसे नीलामी में खरीद सकती हैं. ईशान किशन ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे कई और उम्मीदें हैं. वह हार्दिक पांड्या के विपरीत शीर्ष क्रम का बल्लेबाज है, जबकि हार्दिक निचली क्रम में बल्लेबाजी करता है.

पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए एक भी गेंद नहीं फेंकी है.

हार्दिक का गेंदबाजी नहीं करना भी भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप में संतुलन के लिए एक बड़ी चिंता है. अगर ऑलराउंडर आगामी विश्व कप में भारत के लिए गेंदबाजी नहीं करता है, तो यह प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा असंतुलन पैदा करेगा.

17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करते हुए चयनकतार्ओं के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा था कि पांड्या पूरी तरह से फिट हैं और वह इस मेगा इवेंट में अपने कोटे के ओवर गेंदबाजी कर सकेंगे.