शास्त्री ने कश्मीरी युवा को बताया टीम इंडिया का भविष्य, 150 KMPH की तेजी से निकाला बटलर-पडिक्कल का विकेट
उमरान मलिक (Umran Malik) को सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रुपये की रकम खर्च कर रिटेन किया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.
SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2022) के तेज गेंबदाज उमरान मलिक (Umran Malik Bowling Speed) का जलवा देखने को मिला. 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले कश्मीर के इस युवा गेंदबाज ने जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाजों को आउट कर चलता किया. भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस युवा गेंदबाज के प्रदर्शन से खासे प्रभावित हैं. उनका कहना है कि मलिक में भारत के लिए खेलनी की काबिलियत है.
स्टार स्पोर्ट्स के प्रोगाम के दौरान लाइव कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “उमरान मलिक को भारतीय टीम में होना चाहिए. जब भी वो हाई लेवल पर खेलने के लिए तैयार होगा वो एक सुपर स्टार बनकर उभरेगा.”
उमरान मलिक ने अपने चार ओवरों के दौरान 39 रन खर्च किए. इस दौरान एक नो बॉमैल और दो वाइड बॉल भी उन्होंने डाली. उनके पहले ओवर के दौरान न्यूनतम गति 143 किलोमीटर प्रति घंटा और अधिकतम गति 150 किलोमीटर प्रति घंटा रही. सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को आईपीएल ऑक्शन से पहले ही चार करोड़ रुपये की रकम खर्च कर रिटेन किया था.
मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. संजू सैमसन ने सर्वाधिक 27 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली. जोस बटलर ने 28 गेंदों पर 35 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने भी 29 गेंदों पर 41 रन का योगादन दिया. अंत में शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हैदराबाद के उमरान मलिक (Umran Malik) ने सर्वाधिक दो विकेट निकाले.