IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पहला मैच नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे. आईपीएल 2022 में मुंबई अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी लेकिन अगूंठे के फ्रैक्चर की वजह से सूर्यकुमार उस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे.
मुंबई इंडियंस ने 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले यादव को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के साथ रीटेन किया था.
पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने कहा, “सूर्या फिलहाल एनसीए में रीहैब कर रहा है. वो रिकवर होने के अपने रास्ते पर है लेकिन मुमकिन है कि वो पहला मैच मिस कर जाय.”
उन्होंने कहा, “इसलिए ये संभावना है कि खतरे को देखते हुए बोर्ड की मेडिकल टीम की तरफ से उसे ओपनिंग मैच में हिस्सा ना लेने की सलाह दी जाय.”
सूर्यकुमार यादव कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन समेत मुंबई इंडियंस के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में पहले मैच में उनके ना रहे पर टीम को दूसरे विकल्पों पर विचार करना पड़ सकता है.
दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग मैच के बाद मुंबई इंडियंस को दूसरा मैच 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. यानि कि दोनों मैचों के बीच पांच दिन का ब्रेक है.
सूत्र ने आगे कहा, “मुझे लगता है मुंबई के दूसरे मैच तक वो 100 प्रतिशत फिट हो जाएगा. अगर वो पहला मैच नहीं खेलता है तो ये सावधानी बरतने की बात होगी, और कुछ भी नहीं.”