RCB के नए कप्तान डु प्लेसिस ने कहा- IPL 2022 को सफल सीजन बनाने की पूरी कोशिश करूंगा
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ में खरीदा था
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी करेंगे. आईपीएल 2022 टूर्नामेंट 26 मार्च को मुंबई में शुरू होने वाला है.
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ली है, जो दस साल तक टीम के कप्तान रहे हैं. चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने मेगा नीलामी के दौरान 7 करोड़ में खरीदा था.
आरसीबी का कप्तान बनाए जाने पर फाफ डु प्लेसिस ने कहा, “आरसीबी जैसी फ्रेंचाइजी का कप्तान बनने का अवसर बहुत बड़ा है और एक ऐसी भूमिका जिसे स्वीकार करने में मुझे खुशी हो रही है. काम अभी शुरू होने वाला है, क्योंकि हम निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “पिछले सालों में टीम को मिली सफलता के बाद मैं आरसीबी प्रबंधन और कोचिंग टीम को मुझे भूमिका सौंपने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं इस बार वांछित परिणाम के साथ एक सफल सीजन सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा.”
राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, कोहली और शेन वॉटसन के बाद डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स के साकवें कप्तान होंगे.
शनिवार को आयोजित RCB Unbox कार्यक्रम के दौरान आरसीबी के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा ने कहा, “हम फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का नया कप्तान नियुक्त करते हुए उत्साहित हैं. मैं फाफ को बधाई देता हूं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में उनका स्वागत करता हूं. आईपीएल की नीलामी में फाफ हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से थे.”
इस बीच, आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा, “मैं फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी के कप्तान के रूप में नियुक्त होने पर अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. फाफ न केवल एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, बल्कि उन्होंने जबरदस्त क्षमता भी दिखाई है. खेल के तीनों फॉर्मेट में अंतरोष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नेतृत्व किया है.”