IPL 2020: 5वां खिताब जीतने से एक कदम दूर मुंबई इंडियंस, एक नजर में देखें- इस सीजन मुंबई का सफर

IPL खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मुंबई मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. यहां देखें- उसका पूरा सफर.

By India.com Staff Last Published on - November 9, 2020 4:30 PM IST

आईपीएल 2020 में अपने खिताब की रक्षा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI) की टीम खिताब पर कब्जा बरकरार रखने से अब सिर्फ एक जीत से दूर है. चार बार की चैंपियन मुंबई मंगलवार (10 नवंबर) को खिताबी मुकाबले में (IPL Final) दुबई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ने उतरेगी.

Powered By 

दिल्ली की टीम आईपीएल के 13 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलने उतरी है. मुंबई की टीम को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में डालते हैं मुंबई के इस सीजन के फाइनल तक पहुंचने के सफर पर एक नजर…

इस सीजन उसे किसी भी टीम से कोई खास चुनौती नहीं मिल पाई है. मुंबई के टीम ने लीग स्टेज में 14 में से सर्वाधिक 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहले स्थान पर अपनी जगह पक्की की थी. इसके बाद क्वालीफायर 1 में उसने दूसरे नंबर पर रही दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन के अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.

इस सीजन इन दिल्ली और मुंबई की टीमों में अब तक 3 बार भिड़ंत हो चुकी है और तीनों ही बार मुंबई ने दिल्ली को धूल चटाई है. अब सीजन की चौथी भिड़ंत खिताबी मुकाबले में होगी, जहां मुंबई का पलड़ा भारी माना जा रहा है.

देखें: इस पूरे सीजन ऐसा रहा मुंबई का सफर…

क्रम संख्या तारीख मुंबई के मैच परिणाम
1 19 सितंबर Vs चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से हार
2 23 सितंबर Vs कोलकाता नाइट राइडर्स 49 रन से जीत
3 28 सितंबर Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच टाई (सुपरओवर में हार)
4 1 अक्टूबर Vs किंग्स इलेवन पंजाब 48 रन से जीत
5 4 अक्टूबर Vs सनराइजर्स हैदराबाद 34 रन से जीत
6 6 अक्टूबर Vs राजस्थान रॉयल्स 57 रन से जीत
7 11 अक्टूबर Vs दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट से जीत
8 16 अक्टूबर Vs कोलकाता नाइट राइडर्स 8 विकेट से जीत
9 18 अक्टूबर Vs किंग्स इलेवन पंजाब मैच टाई (दूसरे सुपरओवर में हार)
10 23 अक्टूबर Vs चेन्नई सुपर किंग्स 10 विकेट से जीत
11 25 अक्टूबर Vs राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट से हार
12 28 अक्टूबर Vs रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर 5 विकेट से जीत
13 31 अक्टूबर Vs दिल्ली कैपिटल्स 9 विकेट से जीत
14 3 नवंबर Vs सन राइजर्स हैदराबाद 10 विकेट से हार
15 5 नवंबर Vs दिल्ली कैपिटल्स 57 रन से जीत
16 10 नवंबर Vs दिल्ली कैपिटल्स मैच बाकी