IPL 2023: आकाश मधवाल ने गेंद से बरपाया कहर, हैदराबाद के 4 बल्लेबाजों का खेल किया खत्म

इस सीजन डेथ ओवर्स में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं आकाश मधवाल.

By Vanson Soral Last Updated on - May 21, 2023 6:11 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2023 के 69वें मैच में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 200 रन बनाये. हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 46 गेंद में 83 रन की पारी खेली. वहीं, मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया. आकाश ने  चार ओवर में 37 रन देकर चार बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

आकाश ने सबसे पहले 14वें ओवर में विव्रांत शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल को शॉर्ट डिलीवरी पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया.  इसके बाद डेथ ओवरों में शानदार यॉर्कर के दम पर हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. अगली गेंद भी आकाश ने यॉर्कर फेंकी जिसका हैरी ब्रूक के पास कोई जवाब नहीं था. ब्रूक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

Powered By 

2023 IPL डेथ ओवर में आकाश मधवाल

  • ओवर : 9
  • विकेट : 4
  • इको.रेट: 7.56
  • 4s : 5
  • 6s : 1

इस सीजन डेथ ओवर्स में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं आकाश मधवाल. इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के पथिराना है जिन्हंने 7.63 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है.

 

IPL 2023 के डेथ ओवरों में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट

  • 7.56 – आकाश मधवाल
  • 7.63 – एम पथिराना
  • 8.00 – युजवेंद्र चहल
  • 8.00 – एम थीक्षणा
  • 8.37 – वरुण चक्रवर्ती

2023 IPL डेथओवर में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का Eco.rate

  • 7.56 – आकाश मधवाल*
  • 11.31 – रिले मेरेडिथ
  • 11.57 – क्रिस जॉर्डन
  • 12.75 – जेलन बेहरेंड्रॉफ़
  • 13.25 – कैमरन ग्रीन
  • 13.80 – जोफ्रा आर्चर
  • 16.80 – अरशद खान

गौरतलब है कि IPL 2023 में 3 टीमें- गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. अभी भी एक टीम का फैसला होना बाकी है जिसके लिए मुंबई और आरसीबी के बीच कड़ी टक्कर है. मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को हराना होगा और फिर आरसीबी की हार की दुआ करनी होगी.