IPL 2023: बारिश से टला IPL फाइनल, अब रिजर्व डे पर खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

अंपायर और मैच रेफरी ने मिलकर फाइनल मैच को रिजर्व डे यानी 29 मई तक के लिए टालने का फैसला किया. 

By Vanson Soral Last Updated on - May 29, 2023 12:01 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मैच बारिश के कारण निर्धारित दिन यानी 28 मई को नहीं हो सका. चेन्नई सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के फैंस से नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भर चुका था लेकिन बारिश ने खिताबी मुकाबले पर पानी फेर दिया.

टॉस से आधे घंटे पहले अहमदाबाद में बारिश शुरू हुई जो अगले 4 घंटे तक जारी रही. इसके बाद अंपायर और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मिलकर फाइनल मैच को रिजर्व डे यानी 29 मई तक के लिए टालने का फैसला किया. इसके बाद दोनों टीमों के कोच आपस में हाथ मिलाकर पवेलियन की ओर लौट गए.

Powered By 

मैच को रिजर्व डे के लिए टालने का ऐलान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 55 मिनट पर किया गया. मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को बारिश की भविष्यवाणी की थी और भारी तादाद में यहां जुटे दर्शकों को खराब मौसम से निराशा हाथ लगी. साढे 6 बजे से ही बारिश शुरू हो गई और अगले ढाई घंटे में रूक रूककर होती ही रही.

बारिश रात नौ बजे रूकी तो कवर हटा लिये गए जबकि 8.30 से दो सुपर सोपर भी काम कर रहे थे. इसके बाद हालांकि भारी बारिश आने से मैदानकर्मियों को फिर कवर बिछाने पड़े और वॉर्मअप के लिये उतरे खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ा. आउटफील्ड के जिन हिस्सों पर कवर नहीं था, वहां पानी जमा हो गया था. बारिश रूकने पर भी उसे सुखाने में एक घंटे से अधिक समय लगता. ऐसे में फाइनल मैच को टालने के लिए मजबूर होना पड़ा.

IPL के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब बारिश के कारण फाइनल मुकाबले को रिजर्व डे को शिफ्ट किया गया है. सोमवार को यहां बारिश की ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं है, यानी 20-20 ओवर का मैच होने की पूरी संभावना है. हालांकि मौसम कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है.

 

 

IPL के नियमों के अनुसार IPL फाइनल में बारिश आती है तो मैच अगले दिन खेला जा सकता है. रिजर्व डे पर भी बारिश आती है और खेल नहीं हो पाता है तो लीग स्टेज में शीर्ष रहने वाली टीम चैंपियन घोषित की जाती है. डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस लीग स्टेज में 20 अंकों के साथ शीर्ष पर थी जबकि चेन्नई ने 17 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर फिनिश किया था.

 

IPL ने फाइनल मैच के टलने पर ट्वीट करते हुए लिखा, “IPL 2023 के फाइनल को 29 मई, शाम 7:30 PM नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में रिजर्व डे में स्थानांतरित कर दिया गया है. आज के फिजिकल टिकट कल मान्य होंगे. हम आपसे टिकट को सुरक्षित और रखने का अनुरोध करते हैं.”

(With PTI inputs)