IPL 2023 Playoff Scenario : गुजरात प्लेऑफ में पहुंची, दो टीमें हुई बाहर, अब क्या है समीकरण ?
चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, आरसीबी और पंजाब के अलावा राजस्थान और कोलकाता की टीम भी अभी समीकरण के हिसाब से प्लेऑफ में शामिल होने की रेस में बनी हुई है
गुजरात टाइटंस ने सोमवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वह आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है. वहीं प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली हैदराबाद दिल्ली के बाद दूसरी टीम बन गई है. अब प्लेऑफ की तीन स्थान के लिए सात टीमों के बीच कड़ी टक्कर है.
चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, आरसीबी और पंजाब के अलावा राजस्थान और कोलकाता की टीम भी अभी समीकरण के हिसाब से प्लेऑफ में शामिल होने की रेस में बनी हुई है. मंगलवार को लखनऊ और मुंबई के बीच मुकाबला होना है, इस मुकाबले के बाद कुछ हद तक तस्वीर और साफ हो सकती है.
अब क्या है समीकरण ?
चेन्नई की टीम के पास 15 अंक है तो उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैच में 20 मई को दिल्ली को हराना होगा. अगर चेन्नई दिल्ली को हरा देती है तो वह 17 अंक के साथ क्वालिफाई कर जाएगी.
मुंबई की टीम के पास 14 अंक है, टीम को लखनऊ और हैदराबाद के खिलाफ दो मुकाबले खेलने हैं, दो जीत के साथ वह भी प्लेऑफ में चली जाएगी. अगर टीम एक मैच जीतती है तो फिर लड़ाई 16 अंक पर हो सकती है.
लखनऊ की टीम के पास 13 अंक है, टीम अगर अपने अगले दोनों मुकाबले ( मुंबई और कोलकाता) के खिलाफ जीतती है तो वह 17 अंक के साथ आसानी से क्वालिफाई कर जाएगी. अगर टीम एक मैच हार जाती है, फिर उसकी मुश्किलें बढ़ सकती है.
आरसीबी और पंजाब की टीम के पास 12 अंक है और वह अपने अगले दोनों मुकाबले जीत लेती है तो वह भी प्लेऑफ की रेस में शामिल हो सकती है. 16 अंक के साथ बेहतर रन रेट के आधार पर उसका भी दावा प्लेऑफ की रेस के लिए होगा. हालांकि इसके लिए लखनऊ और मुंबई को कम से कम एक मुकाबला गंवाना होगा.
वहीं राजस्थान और कोलकाता की टीम को अब एक-एक मुकाबले खेलने हैं, दोनों टीमें ज्यादा से ज्यादा 14 अंक तक पहुंच सकती है. ऐसे में इन टीमों के पास संभावना नहीं के बराबर है, मगर अगर 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जाने वाली किसी टीम की संभावना बनती है, तो वह प्लेऑफ की रेस में शामिल हो सकती है.