IPL 2023: 3.80 करोड़ के रियान पराग फिर हुए फ्लॉप तो ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़
रियान पराग सिर्फ 6 गेंद ही खेल पाये और 4 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर LBW आउट होकर चलते बने.
राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी के जादू के दम पर गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी 17.5 ओवर में 118 रन पर समेट दी. राशिद ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये तो वहीं नूर ने तीन ओवर में 25 रन देकर दो सफलता हासिल की. मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और जोश लिटिल ने एक-एक विकेट लिये.
राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन 20 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 30 रन बनाये. लय की तलाश कर रहे जोस बटलर (छह गेंद में आठ रन) ने दूसरे ओवर में कप्तान पंड्या के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे.
यशस्वी जायसवाल (11 गेंद में 14 रन) ने मोहम्मद शमी और सैमसन ने पंड्या के खिलाफ छक्का और चौका लगाया. छठे ओवर में जायसवाल गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गये. इसके बाद रियान पराग की इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में एंट्री हुई और फिर वही हुआ जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी.
राजस्थान की टीम ने 4 विकेट सिर्फ 63 रन पर गंवा दिये और फिर रियान पराग पर सारा दारोमदार था. हालांकि रियान सिर्फ 6 गेंद ही खेल पाये और 4 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर LBW आउट होकर चलते बने. रियान का ये इस सीजन छठा मैच था और वह पांचवीं बार नाकाम रहे. यही नहीं, चौथी बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
पराग के बल्ले से इस सीजन 6 पारियों में सिर्फ 58 रन आए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 107 का रहा है. इस सीजन उनका सबसे बड़ा स्कोर है सिर्फ 20 रन . लगातार नाकामी के चलते रियान पराग को एक बार फिर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. रियान को लेकर ट्विटर पर मेजदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.