IPL 2024: मुंबई के खिलाफ नहीं खेलेंगे दिल्ली के ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

दिल्ली और मुंबई आईपीएल में 34 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इन 34 मैचों में से दिल्ली ने 15 जीते हैं जबकि मुंबई 19 मौकों पर विजयी रही है.

By Vanson Soral Last Updated on - April 27, 2024 1:07 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के ईशांत शर्मा और डेविड वार्नर चोटिल होने के कारण शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में नहीं खेलेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. दोनों खिलाड़ी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टीम पिछले मैच में नहीं खेले थे. वार्नर को इस महीने की शुरु में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अंगूठे में चोट लग गई थी जबकि इशांत पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. गांगुली ने कहा, ‘‘डेविड वार्नर और ईशांत शर्मा दोनों चोटिल हैं और कल के खेल के लिए उपलब्ध नहीं हैं.’’

वॉर्नर और ईशांत बाहर

12 अप्रैल को वार्नर के बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. एक्स-रे रिपोर्ट में सब कुछ साफ हो गया था लेकिन बाएं हाथ के पोर के आसपास काफी सूजन थी. पिछले हफ्ते सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद वॉर्नर ने वापसी की. हालांकि, ऐसा लगता है कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है क्योंकि वह बुधवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ डीसी के आखिरी गेम में नहीं खेल पाये थे. दूसरी ओर, ईशांत ने डीसी के लिए आखिरी बार 17 अप्रैल को टाइटंस के खिलाफ खेला था.

Powered By 

दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरा मैच खेलेगी जिसमें उसकी टक्कर मुंबई से होगी. पिछले मैच में राशिद खान और डेविड मिलर के आखिरी प्रहारों से बचकर गुजरात टाइटंस को चार रनों से हराने के बाद छठे स्थान पर मौजूद दिल्ली का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. घरेलू मैदान पर एक और जीत उन्हें प्लेऑफ़ में प्रवेश की रेस में बनाए रखेगी.