×

IPL 2024: हार्दिक को नसीब हुई पहली जीत, मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से हराया

टिम डेविड (नाबाद 45) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 39) ने आखिरी 5 ओवरों में गजब की आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैप्टिल्स के खिलाफ IPL के 20वें मैच में 5 विकेट पर 234 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Apr 07, 2024, 07:31 PM (IST)
Edited: Apr 07, 2024, 08:23 PM (IST)

मुंबई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 21वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 234 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी. मुंबई हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार 3 हार के बाद पहली जीत मिली है. वहीं, दिल्ली को पांच मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा. इस हार से दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई है.

IPL में 200+ के स्कोर का बचाव करते हुए MI

  • मैच – 14
  • जीता – 14
  • हार – 0

IPL में किसी फील्डर द्वारा सर्वाधिक कैच

  • 110 – विराट कोहली
  • 109 – सुरेश रैना
  • 103 – कीरोन पोलार्ड
  • 100 – रोहित शर्मा*

रोहित शर्मा ने खेली 49 रनों की पारी

रोहित शर्मा (27 गेंद पर 49 रन) और ईशान किशन (23 गेंद पर 42 रन) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई. उनके आउट होने के बाद टिम डेविड (21 गेंद पर नाबाद 45 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (33 गेंद पर 39 रन) और शेफर्ड ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी संभाली.

पृथ्वी साव (40 गेंद पर 66 रन) और अभिषेक पोरेल (31 गेंद पर 41 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करके दिल्ली को शुरुआती झटके से उबारा. ट्रिस्टन स्टब्स ने 27 गेंद पर तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन बड़े लक्ष्य के दबाव में अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाए. मुंबई की तरफ से गेराल्ड कोएत्जी ने 34 रन देकर चार और जसप्रीत बुमराह ने 22 रन देकर दो विकेट लिए. कोएत्जी ने मैच के आखिरी ओवर में तीन विकेट हासिल किए.

आखिरी ओवर में लगी बाउंड्री की झड़ी

शेफर्ड ने एनरिक नोर्किया (65 रन देकर दो विकेट) के पारी के आखिरी ओवर में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 32 रन बटोरे. अक्षर पटेल दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 रन देकर दो विकेट लिए.

शेफर्ड ने बाद में डेविड वार्नर (10) को मिड ऑन पर हार्दिक के हाथों कैच कराकर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई. दिल्ली ने पावरप्ले में एक विकेट पर 46 रन बनाए जिसमें पृथ्वी का योगदान 27 रन था. उन्होंने कोएत्जी पर छक्के से शुरुआत करने के बाद इस दौरान चार चौके भी लगाए.

पृथ्वी ने पीयूष चावला का स्वागत छक्के और दो चौकों से किया और फिर कोएत्जी पर चौका लगाकर 31 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने मोहम्मद नबी पर भी छक्का लगाया लेकिन बुमराह ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी. पृथ्वी ने अपनी पारी में 8 चौके और तीन छक्के लगाए.

TRENDING NOW

उनकी जगह लेने के लिए उतरे स्टब्स ने चावला पर दो छक्के लगाकर शुरुआत की, लेकिन बुमराह ने पोरेल और कोएत्जी ने कप्तान ऋषभ पंत (01) को आउट करके दिल्ली को गहरे संकट में डाल दिया. स्टब्स ने आकाश मधवाल पर दो चौके और एक छक्का लगाया तथा केवल 19 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने शेफर्ड पर लगातार दो छक्के लगाए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाए.