IPL 2024: अनुज रावत निकले छोटे पैकेट में बड़ा धमाका, तुषार देशपांडे का भूत बनाया
RCB ने 11.4 ओवर में 78 रन पर टॉप पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था. इसके बाद अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने 50 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की.
IPL 2024 के पहले ही में मैच में RCB के लिए अनुज रावत ने कमाल कर दिया. अनुज रावत ने मुश्किल परिस्थितियों में चेन्नई की शानदार गेंदबाजी का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी खेली. पिछले 2 सीजन अनुज रावत उतनी सुर्खियां नहीं बटोर पाए थे जितनी उन्होंने 17वें सीजन के पहले ही मैच में बटोर ली. अनुज रावत उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब आरसीबी संकट में घिरी थी और आधी टीम 78 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद युवा बल्लेबाज ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और चेन्नई के गेंदबाजों की रेल बना दी. अनुज रावत ने सबसे ज्यादा तुषार देशपांडे की धुनाई की.
रावत ने की जमकर धुनाई
रावत ने 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तुषार पांडे की गेंद पर 3 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए कुल 25 रन बटोरे. ओवर की पहली गेंद वाइड रही जिसके बाद छक्का जड़ा और फिर वाइड के बाद स्ट्राइक दिनेश को थमा दी. दिनेश ने सिंगल लेकर अनुज को मौका दिया और फिर अगली 4 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौका जमा दिया. आखिरी ओवर में भी तुषार गेंदबाजी करने आए लेकिन इस बार अनुज रावत पिछले ओवर की तरह इस बार मौके को नहीं भुना सके. इस ओवर से 9 रन बटोरने के बाद अनुज रावत आखिरी गेंद पर धोनी के हाथों रन आउट हो गए.
अनुज रावत ने 25 गेंदों पर 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस धमाकेदार पारी में रावत ने 4 चौके और 3 छक्के ठोके. दूसरी तरफ, तुषार देशपांडे के लिए सीजन का पहला ही मैच शर्मनाक रहा. देशपांडे ने 4 ओवर में 47 रन लुटाए.
धोनी का बने शिकार
IPL 2024 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य रखा.विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 25 गेंद पर 48 रन और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर नाबाद 38 रन की धुआंधार पारी खेलकर एक समय संकट में दिख रही आरसीबी का स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन पर पहुंचाया. दोनों के बीच 50 गेंदों पर 95 रनों की साझेदारी हुई. रावत 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश में रनआउट हो गये.