VIDEO: RCB की जीत ने फैंस को झूमने पर किया मजबूर, टीम बस के साथ ऐसे मनाया जश्न

IPL 2024 के 68वें मैच में आरसीबी के खिलाफ मिली हार के साथ सीएसके का सफर खत्म हो गया. RCB ने धमाकेदार जीत से प्लेऑफ का टिकट अपने नाम किया.

By Vanson Soral Last Updated on - May 19, 2024 2:18 PM IST

RCB भले ही आज तक IPL का खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन इस टीम के फैंस का जज्बा और जुनून अलग ही लेवल पर रहता है. 18 मई को चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आरसीबी फैंस की खुशी देखने लायक थी. RCB फैंस ने अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने पर रातभर बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न मनाया. ये जश्न स्टेडियम से शुरू हुआ और फिर आरसीबी टीम की बस के साथ-साथ सड़कों पर फैल गया. आरसीबी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें फैंस स्टेडियम के बाहर नाचते और गाते नजर आ रहे हैं. साथ ही RCB की टीम बस को भी एस्कॉर्ट कर रहे हैं.

आरसीबी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें हजारों उत्साही फैंस अपनी टीम की शानदार जीत के बाद RCB टीम की बस को क्वींस रोड से टीम होटल तक ले गए. इस दौरान फैंस मस्ती में झूमते नजर आए. आरसीबी ने लिखा, “आज रात 1:30 बजे का समय हो रहा है… यही बात इसे और खास बनाती है. हमारे पास दुनिया में सबसे अच्छे फैंस हैं और हमें इस पर बहुत गर्व है.”

Powered By 

आरसीबी फैंस ने अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की खुशी में सड़कों पर झूमने के अलावा जमकर आतिशबाजी भी की. बेंगलुरु ही नहीं बल्कि देशभर में मौजूद आरसीबी फैंस ने जीत की खुशी मनाई. आरसीबी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था.