IPL 2024: 'धोनी के लिए 2-3 ओवर खेलना ही ठीक', फ्लेमिंग ने माही को बताया CSK के दिल की धड़कन

एमएस धोनी IPL इतिहास में 19वें-20वें ओवर में 100 छक्के लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. यही नहीं, धोनी आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

By Vanson Soral Last Updated on - April 20, 2024 12:51 PM IST

लखनऊ। महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स के ‘दिल की धड़कन’ बताते हुए कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि घुटने की चोट से उबरने के बाद वह लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते लिहाजा शानदार फॉर्म के बावजूद उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं भेजा जा सकता. 42 साल के धोनी ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ शुक्रवार को नौ गेंद में 28 रन बनाये लेकिन उनकी टीम आठ विकेट से हार गई. धोनी के फॉर्म के बारे में फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘यह प्रेरणास्पद है ना. अभ्यास के दौरान भी वह बहुत उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इससे हैरान नहीं है क्योंकि सत्र से पहले तैयारी में भी वह शानदार खेल रहे थे.’’

धोनी को देखने में आ रहा मजा

उन्होंने कहा, ‘‘उनके घुटने में दर्द है और वह इससे उबरने की प्रक्रिया में कुछ ही गेंद खेल सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करते देखना चाहता है लेकिन हम उन्हें पूरे टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहते हैं. इसलिये दो-तीन ओवर खेलना ही ठीक है. वह हर समय अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं और उसे देखने में मजा आ रहा है.’’

Powered By 

CSK के दिल की धड़कन धोनी

लंबे समय से चेन्नई के कोच रहे फ्लेमिंग ने कहा कि पांच बार टीम को खिताब दिलाने वाले धोनी टीम के दिल की धड़कन हैं और हर स्टेडियम पर दर्शकों से उन्हें मिल रहे अपार प्रेम के बीच उनकी मौजूदगी के हर पल का टीम लुत्फ उठा रही है. उन्होंने कहा ,‘‘जब वह मैदान पर आते हैं तो क्या जबर्दस्त माहौल होता है. वह भी दर्शकों का पूरा मनोरंजन करते हैं. हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. वह टीम के दिल की धड़कन हैं. उनकी मौजूदगी के हर मिनट का हम पूरा आनंद लेते हैं.’’