IPL 2024: तुषार देशपांडे की घातक गेंदबाजी, विकेट लेने के बाद ब्रावो स्टाइल मे किया सेलिब्रेट

तुषार देशपांडे ने IPL 2024 के 22वें मैच में कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. तुषार पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले चेन्नई के चौथे गेंदबाज बने.

By Vanson Soral Last Updated on - April 9, 2024 7:57 AM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 22वें मैच में सोमवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 137 बनाये. केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में 34 रन बनाये. चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट लिये.

तुषार देशपांडे ने पहली ही गेंद से कोलकाता पर कहर बनकर टूटे. देशपांडे ने पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह वह चेन्नई के लिए IPL में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने. इससे पहले एल बालाजी, एल्बी मोर्कल और दीपक चाहर ने ये कमाल किया था.

Powered By 

तुषार देशपांडे का सेलिब्रेशन वायरल

इसके बाद तुषार ने खतरनाक रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल को अपने लगातार 2 ओवरों में आउट किया. इस दौरान तुषार देशपांडे ने ड्वेन ब्रावो के अंदाज में विकेट सेलिब्रेट करते नजर आए.

तुषार ने 19वें ओवर में आंद्रे रसेल के लिए खास प्लान बनाया जिसमें वो सफल रहे. देशपांडे ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद फेंकी जिसे रसेल ने लांग ऑन की दिशा में हवा में खेल दिया.ये गेंद बल्ले के ऊपर लगी थी जिसे डीप में बाईं तरफ भाग कर मिचेल ने डाइव किया और शानदार कैच लपक लिया. रसेल का विकेट लेने के बाद तुषार ने ठीक वैसे ही सेलीब्रेट किया जैसा ब्रावो करते थे. इससे कहीं न कहीं अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाइड लेंथ गेंदबाज़ी का प्लान शायद तुषार को ब्रावो ने ही सुझाया होगा.