IPL 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल हुआ साफ, यहां देखें कब और किन टीमों के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल साफ हो गया है. प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से खेले जाएंगे.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 28, 2025 12:44 AM IST

IPL 2025 Playoffs Schedule: आईपीएल 2025 के लीग चरण के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. लगी चरण का आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच खेला गया. जिसमें आरसीबी ने 6 विकेट से यादगार जीत दर्ज कर क्वालीफायर मे अपनी जगह पक्की कर ली है.

लीग चरण के समाप्त होने के बाद अब प्लेऑफ को लेकर शेड्यूल पूरी तरह से साफ हो चुका है. हम आपको आज आईपीएल 2025 प्लेऑफ के पूरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे.

Powered By 

क्वालिफायर-1: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

29 मई को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में पहला क्वालिफायर मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के विजेता को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम को दूसरे क्वालिफायर में एक और मौका मिलेगा.

एलिमिनेटर: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस

30 मई को मुल्लांपुर में ही एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. यह नॉकआउट मैच होगा, जिसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. विजेता टीम को दूसरे क्वालिफायर में खेलने का मौका मिलेगा.

आईपीएल प्लेऑफ शेड्यूल

क्वालिफायर-1: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 29 मई, 7:30 PM, मुल्लांपुर

एलिमिनेटर: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस – 30 मई, 7:30 PM, मुल्लांपुर

क्वालिफायर-2: क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीम – 1 जून, 7:30 PM, अहमदाबाद

फाइनल: क्वालिफायर-1 की विजेता टीम बनाम क्वालिफायर-2 की विजेता टीम – 3 जून, 7:30 PM, अहमदाबाद