IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल की हो सकती है शुरुआत, ओपनिंग मैच में केकेआर और आरसीबी की टक्कर !
टूर्नामेंट 12 स्थानों पर खेला जाएगा, जिसमें 10 फ्रेंचाइजी का होम ग्राउंड होगा, जबकि गुवाहाटी (आरआर के लिए दूसरा स्थान) और धर्मशाला (पंजाब किंग्स के लिए दूसरा स्थान) दूसरे वेन्यू होंगे.
IPL 2025 Date and Schedule: आईपीएल 2025 का आयोजन 22 मार्च से हो सकता है. कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में उद्घाटन मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा. आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 टीमों की यह लीग चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के 12 दिन बाद होगा. टूर्नामेंट 12 स्थानों पर खेला जाएगा, जिसमें 10 फ्रेंचाइजी का होम ग्राउंड होगा, जबकि गुवाहाटी (आरआर के लिए दूसरा स्थान) और धर्मशाला (पंजाब किंग्स के लिए दूसरा स्थान) दूसरे वेन्यू होंगे. आईपीएल ने अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है.
ओपनिंग मैच में केकेआर और आरसीबी की टक्कर
रिपोर्ट के मुताबिक उद्घाटन मैच में दो टीमें नए कप्तानों की अगुआई में खेलेंगी. आरसीबी ने हाल ही में रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है, जबकि केकेआर ने अभी तक श्रेयस अय्यर के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है, जिन्होंने उन्हें 2024 में खिताब दिलाया था. आरसीबी पिछले साल लीग में चौथे स्थान पर रही थी, लगातार छह हार के बाद छह जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद आरसीबी एलिमिनेटर में हार गई. चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 23 मार्च को खेला जा सकता है.
धर्मशाला और मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स का घरेलू मैच
पीबीकेएस, जिसके पास श्रेयस और रिकी पोंटिंग के रूप में एक नया कप्तान और कोच है, अपने तीन घरेलू मैच धर्मशाला में खेलेगा, जबकि उनके शेष चार घरेलू मैच पंजाब के मुल्लानपुर में होंगे.