IPL 2025: SRH में हुई खतरनाक अफ्रीकी ऑलराउंडर की एंट्री, इंग्लिश खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा बदलाव करते हुए अफ्रीका के खतरनाक ऑलराउंडर को टीम में जोड़ा है.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 6, 2025 5:06 PM IST

Wiaan Mulder in SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़ा बदलाव किया है. सनराइजर्स के खिलाड़ी ब्रायडन कार्स चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए थे. अब सनराइजर्स ने कार्स के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायडन कार्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक ऑलराउंडर वियान मुल्डर को अपने साथ जोड़ा है. मुल्डर अब आईपीएल में सनराइजर्स के लिए गेंद और बल्ले दोनों से तहलका मचाते हुए नजर आएंगे.

Powered By 

सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े वियान मुल्डर

दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए बृहस्पतिवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में ब्राइडन कार्स की जगह ली. इंग्लैंड के ऑलराउंडर कार्स पैर के अंगूठे में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के 27 वर्षीय ऑलराउंडर मुल्डर को 2016 के विजेता और पिछले साल के उप विजेता सनराइजर्स ने 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

अंगूठे में चोट की वजह से कार्स हुए बाहर

आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कार्स चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर आने वाले ऑलराउंडर मुल्डर 75 लाख रुपये में एसआरएच में शामिल होंगे.’’ मुल्डर ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 18 टेस्ट, 25 एकदिवसीय और 11 टी20 मैच खेले हैं. चैंपियन्स ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम के सदस्य कार्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी.