आईपीएल 9 वें सीजन में दर्शकों को मिलेगा थर्ड अंपायर बनने का मौका
आईपीएल 9 वें सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल को खेला जाएगा जो कि मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के बीच होगा

टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट की दुनिया की बेहद रोमांचक प्रतियोगिता आईपीएल 9 की शुरुआत होने जा रही है। मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल 9 वें सीजन की शुरुआत 8 अप्रैल से होगी। आईपीएल में हर बार कुछ नया करने की पूरी कोशिश होती है लेकिन इस बार आईपीएल ने स्टेडियम में बैठे लोगों के लिए कुछ नया करते हुए उन्हें खास मौका दिया है। ये मौका होगा थर्ड अंपायर बनने का, जी हां अगर आप भी आईपीएल के मैच देखने जा रहे हैं तो आपके पास भी मौका होगा थर्ड अंपायर बनने का। मैदान में बैठे मौजूद दर्शक भी अंपायर के दिए गए फैसले पर अपनी राय दे सकते हैं। ये भी पढ़ें: हमारे पास मैच जीताने वाले खिलाड़ी हैं: सुरेश रैना
एक कार्यक्रम के दौरान आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार आईपीएल के 9 वें सीजन में कुछ नया होने जा रहा है मैदान में बैठे मैच का मजा उठा रहे दर्शक भी थर्ड अंपायर बनने का मौका मिलेगा।
राजीव शुक्ला ने बताया कि मैदान में मौजूद लोगों को एक प्लेकार्ड दिया जाएगा जिस पर आउट या नॉट आउट लिखा होगा। विकेट गिरने के दौरान लोगों को अपनी राय बतनी होगी, जिसे कैमरे पर दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों की राय का थर्ड अंपायर पर कोई असर नहीं होगा। उनका फैसला आखिरी होगी। थर्ड अंपायर टीवी पर रिप्ले देखकर ही अपना फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फैसले से उम्मीद की जा रही है कि स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा।