अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान 4 करोड़ में बिके

राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा

By Manoj Shukla Last Updated on - February 20, 2017 12:56 PM IST
राशिद खान © Getty Images
राशिद खान © Getty Images

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2017 की नीलामी में बहुत कुछ खास रहा। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान को गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा। राशिद लेग ब्रेक गुगली करने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। राशिद ने अफगानिस्तान के लिए 21 टी20I मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 31 विकेट झटके हैं। वहीं उनके नाम 30 टी20 मैचों में 47 विकेट हैं। राशिद को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में हैदराबाद ने बाजी मारी और 4 करोड़ में उन्हें खरीद लिया। ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2017: लाइव न्यूज और अपडेट, इंडियन प्रीमियर लीग 10 नीलामी

आईपीएल 2017 में बिकने वाले राशिद मोहम्मद नबी के बाद अफगानिस्तान के दूसरे खिलाड़ी हैं। गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के पास ऑयन मोर्गन, ट्रेंट बोल्ट के साथ ही कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हैदराबाद की टीम ने स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करने के उद्देश्य से राशिद खान को खरीदा है। टीम ने कई खिलाड़ियों को बाहर किया था और ऐसे में उन्हें अपनी टीम को मजबूत करने के लिए संतुलन की जरूरत थी। राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए काफी शानदार खेल दिखाया है और वह निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी भी करते हैं। इसे अलावा राशिद ने साल 2016 के टी20I विश्व कप में भी शानदार खेल दिखाया था और 7 मैचों में 11 विकेट झटके थे। वहीं उनका औसत 16.63 का था। साथ ही राशिद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रत्याशित जीत में भी अहम भूमिका निभाते हुए शानदार 2 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में भी वह काफी आक्रामक हैं और उनका स्ट्राइक रेट 157 का है। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि राशिद हैदराबाद के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।

Powered By