IPL 2018 में खेलेंगे क्रिस गेल, किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा
डेल स्टेन, मार्टिन गप्टिल, लसित मलिंगा नहीं बिके

दुनिया का सबसे महान टी20 बल्लेबाज जिसके नाम सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्याद शतक और सबसे ज्यादा रन हैं वो इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में खेलता नजर आएगा। हम बात कर रहे हैं क्रिस गेल की जिन्हें बैंगलोर में चल रही नीलामी में तीसरे दौर में खरीदारमिला। गेल को पहले और दूसरे दौर में कोई खरीदार नहीं मिला था और ऐसा माना जा रहा था लेकिन तीसरे दौर में गेल पर किंग्स इलेवन पंजाब ने दांव लगाया और उन्हें दो करोड़ में खरीद लिया। क्रिस गेल को 101 आईपीएल मैचों का अनुभव है और वो 5 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं।
मलिंगा को नहीं मिला कोई खरीदार
आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर भी किसी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं खेला। लसिथ मलिंगा को किसी टीम ने नहीं खरीदा। इसकी वजह उनकी खराब फॉर्म और खराब फिटनेस को बताया जा रहा है। लसिथ मलिंगा श्रीलंकाई टीम से भी बाहर चल रहे हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-auction-jaydev-unadkat-becomes-the-highest-paid-indian-pacer-ever-in-ipl-history-681702″][/link-to-post]
दूसरे दौर में ये खिलाड़ी बिके
पहले दौर में नहीं बिकने वाले कई बड़े खिलाड़ी दूसरे दौर में बिक गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को 2 करोड़ रु. में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। मार्क वुड को चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा। पार्थिव पटेल को बैंगलोर ने 1.70 करोड़ और नमन ओझा को 1.40 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा। टीम इंडिया के टेस्ट गेंदबाज मुरली विजय भी 2 करोड़ रु. में बिके, उन्हें चेन्नई ने अपना बनाया। श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय को 50 लाख रु. में मुंबई ने खरीदा। सैम बिलिंग्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन लाफलिन को 50 लाख रु. में राजस्थान ने अपने स्क्वॉड में जगह दी। जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी मंजूर डार को किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रु. में खरीदा। डार को जम्मू-कश्मीर का रवींद्र जडेजा भी कहा जाता है।