IPL 2019 नीलामी में सबसे महंगे बिके जयदेव उनादकट
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अब तक से सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। तो वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लौस ब्रेथवेट को 5 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग में चल लगी नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का ही जलवा देखने को मिल रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अब तक से सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। तो वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लौस ब्रेथवेट को 5 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा।
बीते सीजन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार भी राजस्थान ने उनके लिए 8.4 करोड़ रुपये दिए हैं। राजस्थान ने नीलामी से पहले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को रिटेन न करने का फैसला किया था। वह 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 5 करोड़ में खरीदा। उनका बेस ब्राइस 1 करोड़ था।
मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने मोहित शर्मा को पांच करोड़ की कीमत देकर अपने साथ शामिल कर लिया है।
कार्लोस ब्रेथवेट- 5 करोड़ (कोलकाता)
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते दिखेंगे। बीते सीजन दिल्ली का हिस्सा रहे शमी के लिए पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये अदा किए हैं। उनकी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था।