IPL Auction 2021, Date: चेन्नई में 18 फरवरी को आयोजित होगी 14वें सीजन की नीलामी; 292 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Indian Premier League 2021 Schedule, Teams: 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होगी 14वें इंडियन प्रीमियर लीग सीजन की नीलामी।
IPL Auction 2021:
कोरोना वायरस महामारी की वजह से 13वें सीजन का आयोजन यूएई में कराने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की भारत में वापसी हो रही है। 14वें आईपीलए सीजन की नीलामी का आयोजन 18 फरवरी यानि कि गुरुवार को चेन्नई में किया जाएगा।
बीसीसीआई आईपीएल 2021 सीजन का आयोजन भारत में कराने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाजियों के दिमाग में भी ये बात रहेगी और वो उन खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे जो भारतीय परिस्थियों में अच्छा खेलते है।
14वें सीजन की नीलामी में कुल 292 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन एसोसिएट देश के क्रिकेटर हैं।
किस टीम की पर्स कितनी भारी, कितने स्लॉट खाली:
आठों आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास आईपीएल की नीलामी में खर्च करने के लिए कुल 196.6 करोड़ रुपए होंगे। नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों ने 483.39 करोड़ की लागत के कुल 139 खिलाड़ियों को रीटेन किया है, जबकि 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।