IPL Auction 2021: एबी डीविलियर्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना चाहते हैं ग्लेन मैक्सवेल

किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी से पहले ग्लेन मैक्सवेल को स्क्वाड से रिलीज किया है।

By India.com Staff Last Published on - February 16, 2021 10:08 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब टीम (KXIP) से रिलीज किए गए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आगामी सीजन की नीलामी से पहले बयान दिया है कि वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना चाहे हैं।

Powered By 

गुरुवार को मीडिया इंटरेक्शन के दौरान मैक्सवेल ने कहा, “एबी मेरे आदर्श खिलाड़ियों में से एक हैं और मैंने हमेशा उन्हें खेल को समझने की कोशिश की है। उनके साथ काम करना शानदार होगा और वो मेरे सफर के दौरान काफी मददगार रहे। इसलिए उनके साथ काम कर पाना बहुत अच्छा होगा।”

मैक्सवेल फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वाड के साथ हैं। दोनों टीमों के बीच 22 फरवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस बीच 18 फरवरी को आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी आयोजित होगी, जिसमें मैक्सवेल स्टार विदेशी खिलाड़ियों में से हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का बेस प्राइस 2 करोड़ है।

आरसीबी टीम को इस आईपीएल सीजन के लिए एक फिनिशर बल्लेबाज की जरूरत है और मैक्सवेल इस भूमिका में अच्छी तरह फिट हो सकते हैं।

मैक्सवेल ने आगे कहा कि डिविलियर्स के साथ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती है। उन्होंने कहा, “विराट के साथ मेरी अच्छी दोस्ती है। उनकी नेतृत्व में खेल पाना बेहद अच्छा होगा और उनके साथ बल्लेबाजी करने में भी मजा आएगा, ये तो निश्चित है।”