जैकब मार्टिन की मदद के लिए CSK आई आगे, परिवार को दी 3 लाख की मदद

जैकब मार्टिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - January 22, 2019 10:37 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स ने भारत और बड़ौदा के पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन  के उपचार के लिए तीन लाख रुपये दिए हैं। मार्टिन को बड़ौदा के अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है। भारत की ओर से 1999 से 2001 के बीच 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 46 साल के माटिन दिसंबर में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उनके फेफड़ों और यकृत में चोट लगी थी। उनके ईलाज में प्रति दिन 70,000 हजार रुपये लग रहे हैं।

पढ़ें:- ICC अवार्ड्स में विराट कोहली का दबदबा, झटके टॉप 3 पुरस्कार

Powered By 

चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘‘चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने मार्टिन के उपचार के लिए तीन लाख रुपये दिए हैं। उनकी वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए हमने बड़ौदा क्रिकेट संघ के अधिकारियों से संपर्क किया। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद और प्रार्थना करते हैं।’’

पढ़ें:- पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन के इलाज के लिए क्रुणाल पांड्या ने दिया ब्‍लैंक चैक

कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी मार्टिन की मदद करने के लिए आगे आ चुके हैं।  क्रुणाल पांड्या  ने अस्‍पताल के खर्च में परिवार की मदद के लिए उन्‍हें ब्‍लैंक चैक दिया है। वहीं, सौरव गांगुली जैसे पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान ने भी मदद की पेशकश की है। टेलीग्राफ ने क्रुणाल के हवाले से लिखा है, “सर, आप जितनी चाहें उतनी रकम इसमें भर सकते हैं लेकिन वो एक लाख रुपये से कम नहीं होनी चाहिए।”

(एजेंसी)