IPL मेगा ऑक्शन में अर्शदीप को मिलेंगे कितने पैसे? आकाश चोपड़ा ने बता दी रकम
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अर्शदीप सिंह कितने पैसे मिलेंगे इसे लेकर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.
Arshdeep Singh Price on IPL Mega Auction: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 18-20 करोड़ रुपये मिल सकते हैं और वह आगामी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में सबसे महंगे गेंदबाज बन सकते हैं.
भारत के लिए 95 टी20 विकेट लेने वाले अर्शदीप ने 2019 से पंजाब किंग्स के लिए 65 मैचों में 76 विकेट लिए हैं. लेकिन नीलामी से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था. वह 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली नीलामी के मार्की सेट में हाई-प्रोफाइल नामों में शामिल हैं.
अर्शदीप सिंह नीलामी में बन जाएंगे मालामाल
आकाश चोपड़ा ने जियोसिनेमा प्लेटफॉर्म पर कहा, “अर्शदीप को 18-20 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, जिससे वह नीलामी में सबसे महंगे गेंदबाज बन सकते हैं. दबाव में गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता शानदार है.” पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने कहा, “अर्शदीप को 10-15 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, संभवतः आरटीएम के माध्यम से पंजाब में वापस आ सकते हैं.”
सैम करन पर भी लगेगी बड़ी बोली
उन्हें यह भी लगता है कि ट्रेंट बोल्ट और हर्षल पटेल दस टीमों के बीच बोली की जंग शुरू कर देंगे. बोल्ट नई गेंद से कमाल करते हैं, लेकिन हर्षल भारतीय होने के नाते और पुरानी गेंद से खेलने का हुनर होने के कारण आईपीएल सेटअप में उन्हें और भी मूल्यवान बनाते हैं.
उथप्पा का मानना है कि पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2024 के खराब सीजन के बावजूद, सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर सैम करन नीलामी में एक हॉट नाम बने रहेंगे. सैम ने सीएसके में खूब तरक्की की और हो सकता है कि वे खुद को वहां वापस पाएं क्योंकि वे उनके लिए कड़ी मेहनत कर सकते हैं.