IPL Auction: 'जिसे कहा जाता था टीम इंडिया का सितारा..'आज ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार
भारत के स्टार माने जाने वाले पृथ्वी शॉ को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला.
Prithvi Shaw Remain Unsold in IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन जारी है. दूसरे दिन की शुरुआती कुछ मिनटों में ही कई बड़े खिलाड़ियों को नहीं खरीदा गया. इन खिलाड़ियों में एक सबसे बड़ा नाम पृथ्वी शॉ का रहा.
पृथ्वी शॉ का नहीं बिकना हर किसी को हैरत में कर गया. पृथ्वी शॉ की बेस प्राइस भी सिर्फ 75 लाख रुपये थी. हालांकि किसी टीम ने उन्हें बेस प्राइस पर भी नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रह गए. शॉ को भारतीय क्रिकेट का बड़ा सितारा माना जाता था. हालांकि पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह किसी न किसी वजह से लगातार विवादों में भी रहे थे.
पृथ्वी शॉ में किसी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
पृथ्वी शॉ को नाम जब नीलामीकर्ता मल्लिका सागर ने लिया तो सबको लगा कि सभी टीम उनपर बोली लगाने के लिए उत्साहित होगी. हालांकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. पृथ्वी शॉ का अनसोल्ड रहना फैंस के लिए बड़े झटके की तरह है.
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं. शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. हालांकि इसके बाद पृथ्वी का प्रदर्शन लगातार गिरते गया और वह टीम इंडिया से बाहर हो गए.
पृथ्वी का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं रहा. घरेलू क्रिकेट में भी पृथ्वी का प्रदर्शन औसत रहा और उनकी फिटनेस पर भी लगातार सवाल उठने लगे. कुछ समय पहले पृथ्वी को खराब अनुशासन की वजह से मुंबई की टीम से भी बाहर किया गया था लेकिन उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में वापस बुलाया गया था.
ऑक्शन में फिर आएगा पृथ्वी शॉ का नाम
ऑक्शन में पहली बार में तो पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे. हालांकि उनका नाम ऑक्शन में दोबारा से लिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि दूसरी बार में पृथ्वी को कोई न कोई खरीदार मिलेगा और वह आईपीएल 2025 के दौरान धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.