IPL Auction: पंजाब किंग्स में जुड़कर खुश हुए श्रेयस अय्यर, टीम को चैंपियन बनाने के लिए भर दी हुंकार
पंजाब किंग्स में जुड़कर भारत के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर काफी खुश हैं. उन्होंने टीम के साथ जुड़ने के बाद बड़ी बात कही है.
Shreyas Iyer First Reaction Join PBKS: आईपीएल मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है. खासतौर पर भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन अब तक आगे रहे हैं. ऑक्शन में भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर पर बड़ी बोली लगी और उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने साथ शामिल किया.
श्रेयस अय्यर पर पंजबा किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई. इस बोली ने हर किसी को चौंका कर रख दिया. अब पंजाब के साथ जुड़ने के बाद श्रेयस अय्यर का पहला रिएक्शन सामने आ गया है.
अय्यर पंजाब से जुड़कर हुए खुश
पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से श्रेयस अय्यर का खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अय्यर ने पंजाब के साथ जुड़ने के बाद खुशी जाहिर की है. अय्यर ने कहा, ‘मैं पंजाब किंग्स के साथ जुड़कर काफी खुश हूं. मैं अगले सीजन की शुरुआत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’ अय्यर पंजाब किंग्स में रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाना चाहेंगे.
अय्यर रिकी पोंटिंग के साथ दिल्ली कैपिटल्स में काम कर चुके हैं. इन दोनों की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक भी पहुंचाया था. वहीं श्रेयस ने पिछले आईपीएल सीजन में बतौर कप्तान शानदार खेल दिखाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था.
10 मिनट तक सबसे महंगे खिलाड़ी रहे श्रेयस अय्यर
आईपीएल इतिहास में श्रेयस अय्यर 10 मिनट तक सबसे महंगे खिलाड़ी बने रहे थे. हालांकि महज 10 मिनट के बाद ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली लगी और अय्यर का यह रिकॉर्ड टूट गया. अब श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. अय्यर पंजाब के साथ मिलकर लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतना चाहेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब की टीम कैसा खेलती है.