IPL 2021- AB de Villiers के पास है Jasprit Bumrah की पूरी काट: Gautam Gambhir

एबी डिविलियर्स ही हैं जो बुमराह जैसे उम्दा गेंदबाज का सामना बेहतर तरीके से कर सकते हैं: Gautam Gambhir

By India.com Staff Last Published on - September 16, 2021 7:37 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों के तौर पर होती है. लेकिन एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इस गेंदबाज की हर चतुराई को मात देना जानते हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मानें तो दुनिया में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स बुमराह के पास वह सारे शॉट्स हैं, जिससे वह बुमराह की हर खतरनाक से खतरनाक गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा सकते हैं.

Powered By 

गौतम गंभीर ने कहा कि सिर्फ एबी डिविलियर्स ही हैं जो जसप्रीत बुमराह जैसे शानदार गेंदबाज का सामना बेहतर तरीके से कर सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं.

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत में गंभीर ने कहा, विराट, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी से आरसीबी की टीम का शानदार संयोजन बैठता है. भले ही यह मैक्सवेल न हो पर डिविलियर्स एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बुमराह जैसे किसी गेंदबाज का सामना बहुत आसानी से कर सकते हैं.

गंभीर ने कहा डिविलियर्स के अलावा मैंने किसी और खिलाड़ी को नहीं देखा जिसने बुमराह के खिलाफ लगातार शानदर प्रदर्शन किया हो. क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने कोहली और डिविलियर्स के ऊपर पड़ रहे दबाव की भी बात की.

गंभीर ने कहा, वे हमेशा विपक्षी टीम पर हावी होना चाहते हैं, खासकर आईपीएल में. उन्होंने कहा कि एक ओर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है, जहां आपके पास पांच या छह शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज होते हैं पर आईपीएल में आपके पास ऐसा नहीं होता है. आपको शायद दो या तीन अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज मिलते हैं और फिर आपके पास घरेलू गेंदबाज भी हैं, जिन पर आप हावी हो सकते हैं. इसलिए शायद विराट और डिविलियर्स पर भी बहुत दबाव है, जो अभी तक आईपीएल का खिताब एक बार भी नहीं जीते हैं. इस साल भी अगर आप नहीं जीतते हैं तो दबाव बढ़ता ही रहेगा.