IPL 2021: UAE में कप्तान Virat Kohli का क्वॉरंटीन पूरा, RCB के पहले प्रैक्टिस सेशन में शामिल, देखें- VIDEO

UAE पहुंचने के बाद दोनों खिलाड़ी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत 6 दिनों तक क्व़ॉरंटीन में थे.

By India.com Staff Last Published on - September 18, 2021 1:26 PM IST

इंग्लैंड दौरे से आईपीएल (IPL 2021) के लिए यूएई लौटे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आज 6 दिन का क्वॉरंटीन पूरा हो गया. विराट के साथ टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी यह एकांतवास खत्म हो गया है. दोनों खिलाड़ियों ने आज टीम के पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया. कोहली और सिराज आईपीएल के दूसरे हाफ के लिए लंदन से चार्टर प्लेन के जरिए 12 सितंबर को यूएई पहुंचे थे.

Powered By 

यहां पहुंचने के बाद दोनों खिलाड़ी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत 6 दिनों तक क्व़ॉरंटीन में थे. आरसीबी ने तीन मिनट का वीडियो पोस्ट कर ट्वीट किया, ‘बोल्ड डायरिज: कोहली क्वॉरंटीन पूरा करने के बाद आरसीबी टीम से जुड़े. यहां टीम के कैंप में खुशी है क्योंकि कोहली, सिराज और कुछ हमारे विदेशी खिलाड़ी पहले नेट्स सीजन में शामिल हुए.’

https://twitter.com/RCBTweets/status/1439069164946132995?s=20

वीडियो में देखा रहा है कि कोहली और कुछ अन्य खिलाड़ी, जिन्होंने अपना क्वॉरंटीन पूरा किया है वह अपने-अपने किट बैग के साथ ट्रेनिंग ग्राउंड में जहां इनका एबी डिविलियर्स सहित खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने स्वागत किया. आरसीबी दूसरे चरण में अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 20 सितंबर को दुबई में खेलेगी.

सिराज ने वीडियो में कहा, ‘सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. यह टीम के लिए अच्छा है कि ग्लेन मैक्सवेल, कोहली भाई और डिविलियर्स सर सभी अच्छे फॉर्म में हैं.’ आरसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक माइक हेसन ने कहा, ‘कप्तान के साथ दूर से रणनीति पर चर्चा करने के बजाए आमने-सामने रहना हमेशा अच्छा होता है. छह दिनों के क्वॉरंटीन ने कोहली को तरोताजा होने का मौका दिया है. अब यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि हम सभी एक ही पृष्ठ पर हैं.’