सिर्फ जुनून और जश्न ट्रॉफी नहीं दिलाता... आरसीबी पर अंबाती रायडू ने कसा तंज, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

आरसीबी से चेन्नई की हार के बाद अंबाती रायडू काफी दुखी नजर आए थे और वह अपना इमोशन नहीं रोक पाए और रोते हुए दिखे थे.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 23, 2024 4:40 PM IST

नई दिल्ली. आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना फिर अधूरा रह गया. पहले एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को चार विकेट से हरा दिया. आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने आरसीबी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एग्रेशन से आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती जा सकती है.

आरसीबी की टीम ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में एंट्री ली थी. इस जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया था. इस जश्न के दौरान विराट कोहली ने अग्रेशन दिखाया था. कोहली के अग्रेशन दिखाने और आरसीबी के सेलिब्रेशन पर रायडू का गुस्सा फूटा है.

Powered By 

अंबाती रायडू ने आरसीबी की हार के बाद कहा, अगर आप आरसीबी की बात करते हैं तो यह दर्शाता है कि केवल जुनून और जश्न ही आपको ट्रॉफी नहीं दिला सकते. सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने से आपको आईपीएल ट्रॉफी नहीं मिल जाती. यह मत सोचिए कि आप सिर्फ सीएसके को हराकर ट्रॉफी जीत लेंगे.

सोशल मीडिया यूजर्स का फूटा गुस्सा

वहीं अंबाती रायडू के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अंबाती रायडू पर निशाना साधा है. लोग रायडू को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

सीएसके की हार के बाद रोने लगे थे रायडू

बता दें कि आरसीबी ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी, चेन्नई की हार के बाद अंबाती रायडू काफी दुखी नजर आए थे और वह अपना इमोशन नहीं रोक पाए और रोते हुए दिखे.